लिविंग वैल्यू स्कूल में सालाना समारोह की धूम।
😊 Please Share This News 😊
|
लिविंग वेल्यू पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव।
गिरीश ठाकुर
चौपाल 30 अक्टूबर (न्यूज़टुडे हिमाचल): लिविंग वैल्यू पब्लिक स्कूल चौपाल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया, इस दौरान पहाड़ी, पंजाबी व फिल्मी गीतों की धूम रही। जिसमे जिला परिषद सदस्य अनिता किमटा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। स्कूल के नन्हे छात्रों द्वारा पेश पहाड़ी नाटी”मौले री मौलाइए कैरे मौलाए, चीटे तेरे कापडे कौन धोबीए धोए” आदि गीत गाकर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके पश्चात छात्रों ने फिल्मी और पंजाबी गीतो से लोगो को थिरकने पर मजबूर कर दिया। लिविंग वैल्यू स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत डांडिया” जीना करे दुश्वार सपने साजन के” को लोगो ने विशेष रूप से सराहा वही 9वी कक्षा की छात्रा रीदम द्वारा हिपॉप डांस दर्शको को खूब भाया, इतना ही नही छात्रों ने छात्रों में मोबाइल व इंटरनेट के बढ़ते नशे पर नाटक गो डीजीटल बट केयरफूली पेश किया ।
कार्यक्रम की मुख्यातिथि अनीता किमटा ने छात्रों को नशे से दूर रह कर जीवन मे आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करने की नसीहत दी। उन्होंने छात्रों के प्रोत्साहन हेतू 31 हजार रुपए देने की घोषणा की।
स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र जुरटा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई।
इस मौके प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश जिंटा, वरिष्ठ अधिवक्ता मदन सरेगटा, रमेश चौहान, ब्लॉक कांग्रेस सचिव इतेंद्र चौहान, बीटू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |