राजेन्द्र बने बारएसोसिएशन के अध्यक्ष।

😊 Please Share This News 😊
|
राजेंदर नेगी बने बार एसोसिएशन चौपाल के अध्यक्ष ।
विपीन कुमार
चौपाल 1 नवंबर (न्यूज़टुडे हिमाचल): बार एसोसिएशन चौपाल की पूर्व अध्यक्ष बलबीर सिंह झगटा की अध्यक्षता में बार रूम चौपाल में एक बैठक आयोजित हुई जिसमे सर्वसमति से नई कार्यकारणी का गठन किया गया, इस बैठक में सदस्य राज्य विधि परिषद् एवं पूर्व सदस्य भारतीय विधि परिषद् इश्वरी नन्द मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे, बैठक में अधिवक्ता राजेंदर नेगी को बार एसोसिएशन चौपाल का नया अध्यक्ष तथा भरत भूषण को महासचिव चुना गया, इसके अलावा लोकेंदर शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगीन मेहता को उपाध्यक्ष तथा जगमोहन मधाइक को कोषाध्यक्ष चुना गया, इस अवसर पर अधिवक्ता बी एस नगराइक, संजय चौहान, देवेंदर शर्मा, सीमा
मेहता, सुनील मतेटा भी उपस्थित थे, उधर अधिवक्ता प्रेम दत्त शर्मा ने इस चुनाव को असेवेंधानिक करार दिया है उन्होंने कहा कि वे अध्यक्ष पद के दावेदार थे परन्तु उन्हें चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
