आरके पब्लिक स्कूल में छात्रों ने मचाया धमाल।

😊 Please Share This News 😊
|
आर के पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव की धूम, पहाड़ी व फिल्मी धुनों पर छात्रों ने मचाया धमाल।
विपिन कुमार
चौपाल 3 नवंबर (न्यूज़टुडे हिमाचल) : आर के पब्लिक स्कूल चौपाल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ जिसमे कॉन्ट्रेक्टर किशन पोटन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा एसडीओ पीडब्लूडी चौपाल जयराम ठाकुर व सहायक अभियंता पीडब्लूडी नेरवा योगेश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस समारोह में पहाड़ी, पंजाबी व फिल्मी गीतों की धूम रही । स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। स्कूल के नन्हे छात्रों द्वारा पेश पहाड़ी नाटी”ढोलिया बजाई दे तू ढोल, गीत रे शुनाउ बढ़िया जै बोलो, पारी बोलो ढाक दौ रिडुआ तेरे” आदि गीत गाकर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके पश्चात छात्रों ने फिल्मी और पंजाबी गीतो से लोगो को थिरकने पर मजबूर कर दिया। आरके पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत डांडिया” जीना करे दुश्वार सपने साजन के” को लोगो ने विशेष रूप से सराहा। इतना ही नही छात्रों ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर नाटक पेश किए। इस कार्यक्रम में सृष्टि शर्मा, साहिल,मोहित, चिराग, सान्वी, आस्था, वंशिका, सिमरन और मोनिका आदि ने बडचढ़ कर भाग लिया,
कार्यक्रम के मुख्यातिथि किशन पोटन ने छात्रों को नशे से दूर रह कर जीवन मे आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करने की नसीहत दी। उन्होंने छात्रों के प्रोत्साहन हेतू 31 हजार रुपए देने की घोषणा की।

स्कूल की प्रिंसिपल रीमा शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई तथा कहा कि उनके स्कूल के प्रशांत कीमटा, दक्षित, स्पर्श, चौहान, रिषभ बेस्टा, सक्षम शर्मा, ज्योति शर्मा, आर्यन शर्मा, आदर्श ठाकुर, सृष्टि शर्मा, साहिल,मोहित, चिराग, सान्वी, आस्था, वंशिका, सिमरन, मोनिका, नीरज, दिव्यांशी शर्मा, अनमोल शर्मा ने अपनी कक्षा में अच्छे अंक अर्जित किये है
इस मौके एसडीओ जेआर ठाकुर, एसडीओ योगेश अजटा, कनिष्ठ अभियंता सुरेश भाटिया, असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा शर्मा, पूर्व पार्षद सत्या मधाइक चेयरमैन आरके पब्लिक स्कूल रविंदर दुर्गाइक, दुलाराम ठाकुर, श्यामलाल शर्मा , अंजना शर्मा, सीमा शर्मा, सोनू दीवान, रंजना, रीतू दीवान कंचन, अरुणा नेगी आदि उपस्थित रहे।
फ़ोटो,,कार्यक्रम के दौरान डांस करते नन्हे छात्र।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
