चौपाल में मुख्य सचेतक सहित जिले के पूरे प्रशासनिक अमले को करना पड़ा केंडल लाईट डिन्नर।

😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में रहा ब्लैकआउट,मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा सहित जिला के पूरे प्रशासनिक अमले को करना पड़ा केंडल लाईट डिनर।
गिरीश ठाकुर
चौपाल 4 नवंबर (न्यूज़टुडे हिमाचल):चौपाल में बिजली की आंखमिचौली यूं तो आम बात है परंतु शनिवार सुबह से ही चौपाल में बिजली गुल रही। रविवार को नेरवा में जनमंच कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा,विधायक बलबीर वर्मा सहित जिले का पुरा प्रशासनिक अमला शनिवार से ही चौपाल में डेरा डाले हुए थे,परन्तु बेलगाम अफसरशाही का आलम देखिए कि विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता पूरे दिन अपने मोबाईल का स्विच ऑफ कर बैठे रहे तथा 24 घण्टों तक समूचा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा,वहीं मुखय सचेतक नरेंद्र बरागटा,विधायक बलवीर वर्मा सहित पुरे प्रशासनिक अमले को केंडल लाईट डिन्नर करना पड़ा।

चौपाल उपमंडल में बिजली की आपूर्ति का आलम ये है कि जरासी बूंदाबांदी होते ही बिजली गुल हो जाती है।जानकारों का मानना है कि एच टी लाइनों में घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई है तथा सामान की खरीद फरोख्त पर उपले स्तर पर बहुत बड़ा हेरफेर हुआ है तथा सब्सटेंडर्ड सामान एचटी लाइन पर इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके चलते छोटी मोटी ट्रिपिंग या लाइटनिंग होने पर बिजली गुल हो जाती है। नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र मोहन ठाकुर थाना पंचायत के पूर्व प्रधान प्रताप नेगी चौपाल कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश जिंटा सहित स्थानीय लोगों ने सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर चौपाल उपमंडल में बिजली की आपूर्ति में सुधार लाने की मांग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
