नेरवा में हुआ छटा जनमंच कार्यक्रम,176 मेसे 134 मामलों का मोके पर हुआ निपटारा।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के नेरवा में आयोजित हुआ छटा जनमंच कार्यक्रम।
गिरीश ठाकुर/विपिन कुमार
चौपाल 4 नवंबर (न्यूज़टुडे हिमाचल) जिला शिमला में छठा जनमंच कार्यक्रम आज उपमंडल चैपाल के नेरवा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ व्हिप व संयोजक जनमंच श्री नरेंद्र बरागटा ने की।
इस कार्यक्रम से ग्राम पंचायत नेरवा, पुजारली, केदी, पौंड़िया, रूसला, मूनदली, दैया-दोची, भराणू, मानु-भाविया और थरोच पंचायतों के लोग लाभान्वित हुए।
इस जनमंच कार्यक्रम में शिकायतों के 176 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 134 का मौके पर ही समाधान किया गया। कार्यक्रम में मांगों के 172 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर लोगों ने अपनी शिकायतों और समस्याओं को लेकर 92 आवेदन मौके पर भी प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर में 150 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। 50 लोगों केे दांतों की जांच भी की गई। आयुर्वेद स्वास्थ्य जांच शिविर में 372 लोगों ने जांच करवाई।
इस मौके पर 97 हिमाचली प्रमाण-पत्र, 50 अनुसूचित जाति-जनजाति प्रमाण-पत्र, 28 पिछड़ा क्षेत्र प्रमाण-पत्र, 160 आय प्रमाण-पत्र, 22 राजस्व दस्तावेज, 302 आॅर्चर्ड कार्ड जारी किये गये।
जनमंच कार्यक्रम में लोगों ने भारी तादाद में हिस्सा लिया।
चीफ व्हिप व संयोजक जनमंच श्री नरेन्द्र बरागटा ने सभी अधिकारियों को जनमंच में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच के निर्देशों की अवहेलना बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनमंच प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और आदमी का मंच है। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम की समीक्षा व निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनमंच में अधिकारियों की अनुपस्थिति बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने आज निर्माणाधीन 66 केवी विद्युत सब स्टेशन लास्टाधार का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र को अपनाते हुए, वर्तमान सरकार ने एक ऐसे हिमाचल के निर्माण का संकल्प लिया है, जहां प्रत्येक नागरिक राज्य के विकास में समान रूप से भागीदार हो और आम व्यक्ति का हित एवं कल्याण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हो।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जन कल्याण के लिए अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं कार्यान्वित की हैं, ताकि विकास को एक नई दिशा और गति दी जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू की जा रही है, जिसके माध्यम से चयनित परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का निशुल्क ईलाज प्रदान किया जाएगा। यह सुविधा फैमिली फलोटर आधार पर प्रदान की जाएगी, अर्थात एक सदस्य या परिवार के सभी सदस्य योजना का लाभ ले सकते हैं और एक परिवार के लिए एक वर्ष में बीमा की राशि पांच लाख रुपये होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। योजना के तहत उज्जवला योजना से छूट गये ऐसे सभी हिमाचली परिवारों को शामिल किया गया है, जिनके पास अपना घरेलू गैस कनेक्शन नहीं हैं।
इस अवसर पर श्री नरेन्द्र बरागटा ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या के जन्म पर माताओं को सम्मानित भी किया। इस योजना के तहत उन्होंने श्रीमती बबीता, पूनम, सवीरा, हिना, अनीता, जैनफ, रीता, रिहाना, आशमा, ज्योति गुप्ता और वनीता को सम्मानित किया।
उन्होंने बेटी है अनमोल योजना के तहत बीपीएल परिवार में जन्मी उन बालिकाओं को सम्मानित किया, जिनके नाम से 10 हजार रुपये की एफडी बनाई गई है। इसके तहत उन्हांेने दिव्यांशी, सानवी, आरवी, शैलजा, दिव्यांशी, याशी, वंशिका और कामाक्षी को सम्मानित किया।
श्री नरेन्द्र बरागटा ने लोगों से नशा निवारण के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान आरम्भ करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के लिए स्टाॅल भी स्थापित किये गये तथा स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभाग द्वारा चिकित्सा जांच शिविरांे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक बलवीर वर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष मंगत राम शर्मा, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल, जनमंच पर्यवेक्षक चमन दिल्टा, एसडीएम चैपाल मुकेश रेपसवाल, डीएसपी संतोष शर्मा, पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |