चूड़धार यात्रा के दौरान भटके यात्री सुरक्षित।
😊 Please Share This News 😊
|
पुलिस ने चूडधार यात्रा के दौरान भटके यात्री सुरक्षित निकाले।
गिरीश ठाकुर
चौपाल 11 नवंबर(न्यूज़टुडे हिमाचल) :चूडधार यात्रा के दौरान फंसे पंजाब के पांच यात्रियो को चौपाल पुलिस ने सुरक्षित निकाल दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को नौहराधार कि ओर से विशाल गुप्ता पुत्र रविन्द्र गुप्ता, दीपक पुत्र मुन्ना प्रसाद, अमीत कुमार यादव पुत्र सुनील कुमार, नीरज कुमार पुत्र जयाशंकर, अमीत दुबे पुत्र अनील दुबे, विंकश शर्मा पुत्र दीपक शर्मा जो सभी पंजाब के रहने वाले बताये जा रहे है चुडधार यात्रा पर निकले थे परन्तु अँधेरा होने के कारण रास्ता भुल गए और चुडधार की चोटी व टीसरी नामक स्थान के मध्य जंगल में भटक गये । जिस पर उपरोक्त लडको ने अपने रिशेतेदारों को फोन द्धारा सुचित किया जिन्होने पुलिस अधीक्षक को सूचित किया तथा डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा के नेतृत्व मे टीम का गठन किया और कडी मशक्त के बाद तीन घंटे के भीतर रात करीब 11 बजे चौपाल पुलिस ने उपरोक्त सभी को सुरक्षित ढूँढ निकला। डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने सभी यात्रियों को सुरक्षा कि दृष्टि से आगाह किया है तथा यात्रियों से अपील की हैं कि इन दिनों बर्फ गिरने के कारण अप्रैल माह तक चूडधार यात्रा बंद है तथा कोई भी यात्रा के लिये चूडधार न जाये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |