अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले का आगाज़।

😊 Please Share This News 😊
|
अंतरराष्ट्रीय लवी मेला शुरू, राज्यपाल ने कीया शुभारंभ।
न्यूज़टुडे हिमाचल बीयूरो
चौपाल,12 नवंबर: अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का रविवार को विधिवत आगाज हुआ। मेले का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के करकमलों द्वारा किया गया। उपायुक्त एवं लवी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित कश्यप ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह, टोपी और शाल भेंटकर सम्मानित किया। चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के शुभारंभ अवसर भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र बरागटा, आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरीलाल, रामपुर के विधायक नंदलाल, पीएस दरैक सहित अन्य नेता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अपनी समृद्ध संस्कृति, रीति-रिवाजों और परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है, जिसका प्रमाण इस बात से मिलता है कि राज्य के लोग आधुनिकता के इस दौर में भी मेलों व उत्सवों को बहुत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। राज्यपाल ने कहा कि मेले और उत्सव प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और यह जरूरी है कि पुरातन वैभव को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। लवी मेले का ऐतिहासिक महत्त्व है, जो न केवल व्यापारिक गतिविधियों, बल्कि पौराणिक परंपराओं के लिए भी विख्यात है। राज्यपाल ने कहा कि यह मेला भारत और तिब्बत के मध्य सदियों से प्रचलित एक महत्त्वपूर्ण व्यापारिक मेला है और उसी परंपरा को बनाए रखने के लिए मौजूदा दौर में भी मेला कमेटी द्वारा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। राज्यपाल ने कहा कि आज प्रदेश में नशा का प्रचलन बहुत बढ़ रहा है, जिसे रोकना जरूरी हो गया है। अगर हम हिमाचल को देवभूमि कहते हैं तो यहां पर नशे का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने रासायनिक खादों को भी भविष्य के लिए खतरनाक बताया। राज्यपाल ने कहा कि जीरो बजट फार्मिंग भविष्य का सुनहरा विकल्प है, जिसे हर किसान को अपनाना चाहिए। यह मेरा व्यक्तिगत प्रयास है कि जल्द प्रदेश का हर किसान इस आधुनिक कृषि को अपनाए। राज्यपाल ने मेले के शुभारंभ के बाद किन्नौरी मार्केट और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। वहीं इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर भाजपा नेता नरेंद्र बरागटा व विधायक नंदलाल ने भी लोगों को संबोधित किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित नगर परिषद की उपाध्यक्ष मीना कुमारी, सभी पार्षद, सुषमा मखैक, केवलराम बुशहरी, नरेश चौहान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
