क्षत्रिय महासभा का गठन,रौनी को चौपाल की कमान
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मंडल का गठन।
गिरीश ठाकुर
चौपाल,13 नवंबर (न्यूज़टुडे हिमाचल): अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इकाई चौपाल की बैठक का आयोजन विश्राम ग्रीह नेरवा में किया गया जिसमें विभिन्न पंचायतों से आए पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा इस बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा की गई और चौपाल मंडल की कार्यकारिणी के सदस्य नियुक्त किये गये, जिसमें रौनी भीमटा को अध्यक्ष, विक्रम भागटा को महासचिव,विक्रांत चौहान को सह सचिव,वीर रौलेट को मंडल प्रभारी,गौरव चौहान को कोषाध्यक्ष, लक्की चौहान को मंडल प्रवक्ता,गोल्डी कलसाईक को मिडिया सह सचिव, देवेंद्र मानटा,पंकज खंडियान,ईश्वर हरजेट, को उपाध्यक्ष, राकेश कलसाईक,दिनेश झगटा को संगठन मंत्री,अंकुश कांटा को महामंत्री का दियित्व दिया गया,तथा संगठन का विस्तार करने के लिए पंचायतों में सदस्यता अभियान चलाए जाने का प्रताव रखा गया । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा चौपाल मंडल में राैनी भीमटा,विक्रम भागटा, वीर राैलेट, विक्रांत चौहान, संदीप धाजटा, गोल्डी कलसाईक,दिनेश झकटा,लक्की चौहान, मंजू भरजोल्टा,अंकुश कांटा, संदीप कुमार,गौरव चौहान, व सितेदर, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |