हथियारों से लैस होंगे अब फॉरेस्ट गार्ड।
😊 Please Share This News 😊
|
हथियारों से लैस होंगे फोरेस्ट गार्ड।
न्यूज़टुडे हिमाचल/16 नवंबर
शिमला – वनों की रक्षा करने वाले प्रदेश के फोरेस्ट गार्ड जल्द ही हथियारो से लैस होंगे। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने सबसिडी के लिए बजट का प्रावधान किया है। हालांकि पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में करसोग स्थित कतांडा बीट में वन रक्षक होशियार सिंह की हुई हत्या के बाद वन रक्षकों को हथियार देने का प्रस्ताव तैयार किया था, जिसे अब वर्तमान जयराम सरकार उसे अमली जामा पहनानेे में जुुुटी है। ऐसे में वन रक्षकों को पिस्टल या गन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। अब तक वन विभाग के पास 200 फोरेस्ट गार्डडो ने हथियार के लिए आवेदन किए हैं। यहां तक कि वन मुख्यालय की ओर से सभी सर्कल आधार पर 200 वन रक्षकों के लिए 12 हजार रुपए प्रति हथियार के हिसाब से सबसिडी भी जारी कर दी है। प्रदेश सरकार प्रति हथियार 12 हजार सबसिडी दे रही है। इसके अलावा जितनी राशि लगेगी वह संबंधित फोरेस्ट गार्ड व्यय करेंगे। आवेदन करने वाले फोरेस्ट गार्डाें को सरकार एक साथ लाइसेंस जारी करेगी। सेवाएं देने वाले वन रक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर हथियार मिलेगे उस के बाद यदि कोई फोरेस्ट गार्ड का तबादला भी हो जाता है तो उससे हथियार वापस नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही सेवानिवृत होने के बाद भी वह हथियार संबंधित फोरेस्ट गार्ड के पास ही रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |