विधायक ने नवाज़े मेधावी।
😊 Please Share This News 😊
|
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में विधायक ने नवाजे छात्र
विपिन कुमार
चौपाल 16 नवंबर (न्यूज़टुडे हिमाचल): वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया, इस समारोह में विधायक बलवीर वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। स्कूली बच्चो ने फ़िल्मी, पहाड़ी, पंजाबी गानों पर जमकर नृत्य किया तथा बेटी है अनमोल पर एक नाटक पेश किया जिसकी दर्शको ने खूब सराहना की, समारोह के मध्य स्कूल के प्रिंसिपल हरी शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई तथा कहा कि उनके स्कूल ने हर क्षेत्र में तरक्की की है, कार्यक्रम की मुख्यातिथि विधायक बलबीर वर्मा ने छात्रों को नशे से दूर रह कर जीवन मे आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करने की नसीहत दी।
उन्होंने स्कूल में अव्वल रहे पियूष, वैशाली, नीरज नेगी, निखिल, काजल, चंपा, साहिल, अजय शर्मा, सलोनी, नवेदिता, आंचल शर्मा, समृति नेगी, नितल, हिमांशु, सेजल रितुल ममटा, यश गुप्ता, मनीषा, ईशा, अखिल कुमार, किरण, श्रेया, रिंकल, रवीना, अर्पिता सूद, मनिका, करणवीर, हितेश हरसाईक, रैला, रोबिन कुमार, गुंजन, मीनाक्षी, अंजना सूद, आकाश नेगी, राजवर्धन चौहान, आदित्य चौहान आदि को इनाम बांटे तथा स्कूल प्रबंधन को कार्यक्रम आयोजन के लिये 51 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस मौके कांट्रेक्टर यशवंत दीवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा, लायक राम शर्मा, पंचायत समिति सदस्य शशि चौहान, प्रधान प्रताप नेगी, उषा गाजटा, सुनील मेहता, अधिवक्ता लोकेंदर शर्मा, सुनील मतेटा, काकू चौहान, सतपाल चौहान, कुंदन बरागटा, गौतम दीप्टा, जितेंदर चौहान, राजेश चौहान, रविंदर मेहता, बलविंदर चंदेल, बिलु नेगी, भागमल नेगी, राज कुमार, वीरेंदर वर्मा, नरेंदर सहित अनेक अविभवक उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |