जसोरगढ़ स्कूल में वार्षिक उत्सव की धूम,विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने की कार्यक्रम में शिर्कत।

😊 Please Share This News 😊
|
जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें विद्यार्थी: हंसराज।
जावेद मुहमद
तीसा( जसोरगढ़) 16 ,नवंबर (न्यूज़टुडे):प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करके जीवन में आगे बढ़े। यह बात आज् विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसोरगढ़ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कही। उन्होंने यह भी कहा कि केवल डिग्रियां हासिल कर लेना ही सब कुछ नहीं व्यक्तित्व के विकास के लिए बच्चों में पूर्ण संस्कारों का होना भी आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों में राष्ट्रीय एकता व समाज के प्रति सम्मान भाव के बीज भी बोएं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसोरगढ़ में अगले शैक्षणिक सत्र के दौरान विज्ञान की कक्षाओं को आरंभ करने का आश्वासन देते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि विज्ञान विषय की पढ़ाई करने वाले बच्चों को अपने क्षेत्र से बाहर ना जाना पड़े। इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी और अटल बिहारी बाजपाई जैसी महान शख्सियतों द्वारा अपने जीवन में किए गए संघर्षों से भी प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने स्थानीय स्कूल में तीस लाखों रुपयों की लागत से निर्मित हो रहे अतिरिक्त स्कूल भवन की निर्माण प्रगति को भी तेज करने के निर्देश दिए। स्थानीय स्कूल प्रबंधन की मांग पर हंसराज ने खेल मैदान बनाने के लिए दो लाख की राशि देने का भी ऐलान किया। उन्होंने स्कूल के रिक्त पदों को भरने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश शर्मा द्वारा वार्षिक रिपोर्ट से भी उपस्थित लोगों को अवगत करवाया गया। विधान सभा उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक ,खेलकूद प्रतियोगिताओं और विभिन्न स्कूली गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को इनाम स्वरूप प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार की राशि देने की भी घोषणा की।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ताराचंद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनार मोहम्मद, मुख्य सलाहकार कैप्टन एम और ठाकुर, सदस्य जिला परिषद ज्ञान चौहान, पूर्व अध्यक्ष करमचंद, उपमंडल अधिकारी नागरिक तीसा हेम सिंह वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, अधिशासी अभियंता विद्युत योगेश शर्मा, खंड विकास अधिकारी तीसा के अतिरिक्त पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि युवक मंडल ,महिला मंडल के प्रतिनिधि व विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
