30 नवंबर तक ये कागज़ात जमा नही करवाए तो नही मिलेगा गैस सिलेंडर।
😊 Please Share This News 😊
|
30 नवंबर तक पूरे नही किए ये कागज़ तो रद हो सकता है आपका गैस कनेक्शन।
न्यूजटुडे हिमाचल बीयूरो/16 नवंबर
चौपाल : अगर आपने सम्बंधित गैस एजेंसी में कागज पूरे नहीं किए तो 30 नवंबर के बाद यानी 1 दिसंबर से आपका गैस कनेक्शन रद्द हो सकता है। दरअसल गैस कंपनी भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन गैस ने 30 नवंबर तक सभी ग्राहकों को केवाईसी पूरा करने के लिए कहा है।अगर ग्राहकों की तरफ से तय तारीख तक केवाईसी अपडेट नहीं किया जाता तो ऐसे कस्टमर का गैस कनेक्शन रद्द किया जा सकता है और उन्हें दिसंबर से गैस की डिलीवरी नहीं की जाएगी। ग्राहकों को केवाईसी इसलिए पूरा करने के लिए कहा गया है ताकि फर्जी ग्राहकों का कनेक्शन बंद किया जाए और असल ग्राहकों को गैस सिलेंडर आसानी से मिल सके. सरकार ने तीन साल पहले गैस कनेक्शनों को बैंक खाते से जोड़ने की योजना शुरू की थी, ताकि सब्सिडी का लाभ सीधे लाभार्थी को मिल सके, लेकिन 3 वर्ष बाद भी बहुत सारे लोगों ने अपने केवाईसी अपडेट नहीं किए हैं और ये लोग गैस सब्सिडी का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |