नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सीनियर सेकेंडरी स्कूल तीसा को जल्द मिलेगी साईंस ब्लॉक की सुविधा। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

सीनियर सेकेंडरी स्कूल तीसा को जल्द मिलेगी साईंस ब्लॉक की सुविधा।

😊 Please Share This News 😊

सीनियर सेकेंडरी स्कूल तीसा को जल्द मिलेगी साइंस ब्लॉक की सुविधा।

जावेद मुहम्मद

तीसा, 17 नवम्बर – सीनियर सेकेंडरी स्कूल तीसा को जल्द साइंस ब्लॉक की सुविधा मिलेगी ताकि विज्ञान विषयों की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को साइंस लैबोरेट्री की सुविधा मिल सके। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने ये बात आज सीनियर सेकेंडरी स्कूल तीसा के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन के दौरान कही । उन्होंने कहा कि तीसा स्थित यह स्कूल चुराह घाटी के बहुत बड़े क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है । स्कूल में सभी तरह की सुविधाएं जुटाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है क्योंकि वे स्वयं इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं ।
उन्होंने कहा कि स्कूल के पुराने भवन की जगह नया दो मंजिला भवन तैयार किया जाएगा। विद्यार्थियों की परीक्षाएं खत्म होने के बाद इस नए स्कूल भवन के प्राक्कलन का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाए। विधानसभा उपाध्यक्ष ने भवन निर्माण के लिए 10 लाख की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की। हंसराज ने बताया कि तीसा डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा भी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि छात्रावास में मूलभूत सुविधाएं जुटाने के मकसद से 9 लाख की राशि जारी कर दी गई है ताकि इस छात्रावास में रहकर शिक्षा हासिल करने वाली छात्राओं को छात्रावास में मिलने वाली सभी जरूरी सुविधाएं हासिल हो सकें।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि घाटी में खेलों के विकास के लिए भी एक कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीसा में विशेषकर कबड्डी खेल के लिए एक खेल का मैदान भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने स्कूल परिसर के आस पास सोलर लाइटें स्थापित करने के लिए 2 लाख की राशि मुहैया करने की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि आज चुराह घाटी के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से डिग्री कॉलेज और स्कूलों में सहायक प्रोफेसर और शिक्षकों के पदों पर नियुक्त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल से दस जमा दो की शिक्षा पूरी करने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज की शिक्षा के दौरान प्रशासनिक सेवाओं समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाएगा। हंस राज ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने भीतर मेहनत और प्रतिस्पर्धा की भावना को पुष्ट करें तभी वे आने वाले जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं । विधानसभा उपाध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि सही और सच्ची शिक्षा वही है जिसमें नैतिक गुणों का भी समावेश रहता है। मात्र डिग्री हासिल करने के लिए जो शिक्षा ग्रहण की जाती है उसके कोई मायने नहीं रहते। यदि विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में अपना सौ फ़ीसदी देते हैं तो समाज में भी उनसे अपेक्षा रहती है कि वे अपना सौ फ़ीसदी योगदान उसमें भी दें ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में महिलाओं की भूमिका समाज के निर्माण और विकास में किसी भी मायने में कम नहीं है। आज महिला वर्ग पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि चुराह घाटी में आज के दौर में लड़कियों की शिक्षा के प्रति बहुत बड़ी जागरूकता पैदा हुई है। राज्य सरकार भी विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चुराह घाटी की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो इसको लेकर ही तीसा में नए कन्या छात्रावास के निर्माण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। हंस राज ने उम्मीद जताई कि बहुत जल्द कन्या छात्रावास का नया भवन बनकर तैयार होगा और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को छात्रावास में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
इस मौके पर स्कूल के छात्र और छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत समाज को संदेश देने वाली लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्कूल के सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार की राशि देने की घोषणा की। हंसराज ने समारोह के दौरान शिक्षा, खेलों और अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कारों से भी नवाजा। इससे पूर्व स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसडीएम हेम चंद वर्मा , बीडीसी अध्यक्ष देवकी देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष तारा चंद , स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर , पूर्व अध्यक्ष बीडीसी मान सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर व मुन्यान खान , स्कूल प्रिंसिपल घनश्याम ठाकुर भी मौजूद रहे।
————–

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]