पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा चुराह विधनसभा क्षेत्र।
😊 Please Share This News 😊
|
पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा चुराह विधानसभा क्षेत्र-हंसराज।
जावेद मोहमद
चंबा (न्यूज़टुडे हिमाचल): 18 नवंबर2018 विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चुराह के अंतर्गत सन्धि, झुलड़ा, खबाली औऱ मसरूड तथा कुडेड गांव का दौरा करने के उपरांत कुठेड़ गांव में जन समस्या को लेकर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मांनी झुलड़ा और खाबाली तक सड़क के सुधारी कारण पर 3करोड़ 93 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है उन्होंने कहा कि मशरूड से चलूज वाया कुहाल तक सडक को पक्का करने के लिए लगभग 52 लाख 65 हज़ार रुपये व्यय करने का प्रावधान किया गया है विधानसभा उपाध्यक्ष ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला ख्याह के दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण का शिलान्यास भी किया इन दो कमरों के निर्माण पर ₹5लाख व्यय किए जाएंगे उपाध्यक्ष ने कहा कि ख्वाली से कुठेड तक शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य आरंभ करने के लिए आश्वासन देते हुए कहा कि जैसे ही इस सड़क मार्ग की वन विभाग द्वारा स्वीकृति मिलती तुरंत उसके बाद इस सड़क का निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि 10 महीनों के कार्यकाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र चुराह में लगभग 21 सड़कों के शिलान्यास करने के उपरांत कार्य भी आरंभ कर दिया गया है जिनमें से 12 सड़कों के कार्य प्रगति पर हैं उन्होंने कहा कि माननीय जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में शिक्षा सड़क और स्वास्थ्य की सुविधाओं को घर द्वार पर प्रदान करने के लिए प्राथमिकता प्रदान की जा रही है उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में पर्यटन की अंपायर संभावनाओं को देखते हुए इस क्षेत्र को और विकसित किया जाएगा हंसराज ने अपने संबोधन में कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुडेड में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत अगले शिक्षणसत्र से साइंस की कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को उनके घर द्वार पर उपलब्ध कराई जा
रहे विभिन्न सुविधाओं की एक नई पहल से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बड़ा है सरकार लोगों से किए गए वादों के अनुरूप विकास के कार्य को अमलीजामा पहना रही है कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों की जन समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही निपटारा करते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई कार्रवाई हेतु उन्होंने कहां की कुडेड गांव के लिए पेयजल योजना के सुधार हेतु 15 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है जिससे इस क्षेत्र में पानी की दिक्कत हमेशा के लिए दूर होगी कार्यक्रम के दौरान पांच सदस्यों ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की ग्रहण की विधानसभा उपाध्यक्ष ने ग्राम पंचायत टिकरी के रूप सिंह वार्ड मेंबर चंपा देवी टिकरी पंचायत वह तिलक राज दूल्हार चिंता देवी वाह रूको देवी का स्वागत किया उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कुठेड में शीघ्र डाकघर खोल दिया जाएगा जिससे यहां के लोगों को डाकघर से संबंधित कठिनाइयों का समाधान हाल हो जाएगा कार्यक्रम में ताराचंद मंडल अध्यक्ष ,विजय सिंह मंडल उपाध्यक्ष ,करमचंद जिला महामंत्री ,गोपाल सिंह प्रधान ग्राम पंचायत पुखरी रविंदर सिंह जिला भाजपा के महामंत्री, दीपक शर्मा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष व तहसीलदार चंबा पवन ठाकुर खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग व सहायक अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग सुरेश ठाकुर और सहायक अभियंता विद्युत परिषद कोटी वह विभिन्न पंचायतों के प्रधान और कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |