पुलिस ने 104 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति दबोचा।
😊 Please Share This News 😊
|
सनवाल पठानकोट बस में 104 ग्राम चरस सहित एक दबोचा।
जावेद मोहमद
चंबा 18 नवंबर ( न्यूज़टुडे हिमाचल ): जिले में चरस तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन चरस तस्करों को पुलिस द्वारा सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके लोग चरस रूपी इस काले सोने के व्यापार में जुटे हैं। रविवार को पुलिस थाना चुवाडी मे मुकदमा जुर्म जेर धारा 20 NDPS ACT. में दर्ज किया गया है । समय करीब 12.45 PM बजे दिन थाना चुवाडी का पुलिस दल यातायात चैकिंग पर तुन्नुहट्टी बैरीयर पर मौजूद था तो उस समय हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नम्बर HP38 C 1480 जो सनवाल से पठानकोट जा रही थी को चैक किया गया तो बस की सीट नम्बर 29 पर बैठे व्यक्ति चुन्नी लाल पुत्र नरोतम सिहं गांव बसुआ डा0 घनेईकोठी तहसील चुराह जिला चम्बा उम्र 32 बर्ष के बैग की तलाशी ली गई तो उस वैग से 104 ग्राम चरस बरामद की गई । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |