शिक्षा मंत्री ने किया पशु चिकित्सालय का लोकार्पण।
😊 Please Share This News 😊
|
शिक्षा मंत्री ने किया विभिन कार्यो का लोकार्पण।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थरोच के वार्षिकोत्सव में अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम की भी की अध्यक्षता।
गिरीश ठाकुर
21 नवम्बर,(न्यूज़टुडे हिमाचल):
शिक्षा, विधि व संसदीय मामले मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज ने आज चैपाल उपमंडल के दूर-दराज क्षेत्र थरोच में 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच के अतिरिक्त भवन, स्तरोन्नत पशु चिकित्सा अस्पताल थरोच और पांच लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित पंचायत घर थरोच का लोकार्पण किया।
श्री सुरेश भारद्वाज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच के वार्षिक समारोह और अखण्ड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की।
इस अवसर पर विधायक श्री बलवीर वर्मा, पूर्व अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधान सभा डाॅ. राधा रमण शास्त्री भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर श्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यग्रहण के साथ प्रदेश में सुशासन, समग्र विकास और जनसेवा के एक नये युग का सूत्रपात हुआ है।
‘सबका साथ सबका विकास’ के मूलमंत्र को अपनाते हुए वर्तमान सरकार ने एक ऐसे हिमाचल के निर्माण का संकल्प लिया है, जहां प्रत्येक नागरिक राज्य के विकास में समानरूप से भागीदार हो और आम आदमी का हित एवं कल्याण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हो।
स्कूल के पूर्व छात्रों को स्कूल के विकास के लिए योगदान सुनिश्चित करना चाहिए, इस भावना को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने ‘अखंड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती’ योजना आरम्भ की है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल के वार्षिक समारोह में स्कूल के पूर्व मेधावियों, जिन्होंने ऊंचा मूकाम हासिल किया हो, उन्हें अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाना चाहिए।
स्कूलांे में शीघ्र ही नए अध्यापकों की भर्ती की जाएगी, ताकि विद्यार्थियों को अध्यापकों की कमी से किसी तरह की परेशानी न हो। शिमला जिला का आदर्श आवासीय विद्यालय चैपाल क्षेत्र में खोला जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच में विज्ञान भवन का निर्माण किया जाएगा।
चैपाल के टिक्करी स्कूल में सांईस व काॅमर्स की कक्षाएं अगले वर्ष से आरम्भ की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि ऐसा पाठ्यक्रम तैयार करने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें नशा निवारण, योग व संस्कारयुक्त शिक्षा का समावेश किया जाए। मानव को मानव बनाने का कार्य शिक्षा ही करती है, इसलिए प्राचीन काल से ही शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण रही है।
श्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में साक्षरता व विस्तार के साथ-साथ गुणात्मकता व नैतिकता का समावेश सबसे आवश्यक है।
शिक्षा संस्कारयुक्त होनी चाहिए, ताकि हम अपनी संस्कृति व समृद्ध इतिहास से जुड़े रहे। देश के परम वैभव के लिए युवाओं को नैतिकता की भावना से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ते रहना चाहिए।
उन्होंने नशा सेवन को समाज के लिए नासूर बताते हुए युवाओं से नशा निवारण के लिए व्यापक अभियान आरम्भ करने का आह्वान किया। अभिभावकों व अध्यापकों द्वारा बच्चों की निरंतर निगरानी रखी जानी चाहिए।
उन्होंने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच को 51 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने अखण्ड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती योजना के तहत पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा स्कूल के छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किये।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा के एनएसएस के छात्रों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 21 हजार का चैक भी मुख्य अतिथि को प्रदान किया।
विधायक श्री बलवीर वर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में चैपाल क्षेत्र में चैतरफा विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। चैपाल विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण व उन्हें पक्का करने के लिए 342 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
उन्होंने शिक्षा मंत्री को क्षेत्र के लोगों की मांगों से अवगत करवाया।
प्रधानाचार्य श्री मोहन केस्टा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस मौके पर डाॅ. राधा रमण शास्त्री व प्रधान ग्राम पंचायत श्री एलएस पोटन ने भी विचार व्यक्त किये।
वार्षिक समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विधायक बलवीर वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. राधा रमण शास्त्री, मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष प्रकाश डोगरा, जिला परिषद सदस्य बीना पोटन, स्कूल के पूर्व छात्र डाॅ. सीआरबी ललित, रणवीर चैहान, लायक राम ठाकुर, गोपाल शर्मा, राकेश सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत एलएस पोटन, उपमंडलाधिकारी मुकेश रेपस्वाल, उप पुलिस अधीक्षक संतोष शर्मा, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि व अभिभावक मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |