किमटा ने कूपवी में होनहारों को किया संमानित।
😊 Please Share This News 😊
|
किमटा ने कूपवी में लगाई घोषणाओं की झड़ी।
भगवती विद्यामंदिर के वार्षिकोत्सव का था मौका।
गिरीश ठाकुर
चौपाल 21 नवंबर *न्यूज़टुडे हिमाचल* : उपमंडल की तहसील कुपवी में भगवती विद्यामन्दिर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम रही। जिसमे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्रों ने बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल के नन्हे-नन्हे छात्रों द्वारा पेश की गई पहाड़ी नाटी ने उन्हें भी थिरकने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि ने जहां स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए, वहीं क्षेत्र में घोषनाओ की झड़ी लगा दी, उन्होंने देवी माता हीड़ा में मैदान के लिए तीन लाख, सामुदायिक भवन कोठी-मालत के लिए तीन लाख, मालत से मशौत सड़क निर्माण के लिए तीन लाख, सामुदायिक भवन भलावन को दो लाख, भगवती विद्या मंदिर स्कूल फैंसिंग के लिए डेढ़ लाख, कोइलाड बाऊ से बावटला, खुबड़ाली भाटना,टोटाढ़ि से शिलाल सड़क के लिए तीन लाख, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुपवी में मैदान के लिए एक लाख, व आयोजक कमेटी भगवती विद्या मन्दिर कुपवि को 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। गौर रहे कि प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा की धर्म पत्नी अनिता किमटा चौपाल के बमटा जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद सदस्य है, वे चौपाल क्षेत्र में विकास कार्य के लिए रजनीश किमटा के अथक प्रयासों से तीन वर्षो के भीतर तीन करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत करवा चुकी है।किमटा ने कहा कि पूर्व सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से कुपवि सहित सम्पूर्ण चौपाल क्षेत्र में काफी विकास हुआ है।
इस अवसर पर चौपाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश जिंटा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र औकटा, पूर्व खगना पंचायत प्रधान नरवीर भोटा, चौपाल ब्लॉक कांग्रेस सचिव इतेंद्र चौहान, दिनेश भोटा, वरिष्ठ नागरिक चेतन वर्मा, बलवंत नेगी, विनोद चौहान, प्रदीप शर्मा, विनोद शर्मा, राजेश चौहान, पूर्व बीडीसी चैयरमैन यशपाल तनाइक स्कूल के एमडी Ramlal Handa सहीत अनेक अविभावक व क्षेत्र जनप्रतिनिधि मौज़ूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |