चौकिया के प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव की धूम।
😊 Please Share This News 😊
|
चौकिया प्राइमरी स्कूल में वार्षिक उत्सव आयोजित ।
विपिन कुमार
चौपाल,22 नवंबर (न्यूज़टुडे हिमाचल): राजकीय प्राथमिक पाठशाला चौकिया में वार्षिक पारितोषिक समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें रिटायर बीपीइओ देवेंदर शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने विभिन गानों पर प्रस्तुति दी।समारोह के मध्य मुख्याधिपिका सीमा प्रकाश ने स्कूल कि प्रगति रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल कि गतिविधियों पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि उनके स्कूल के ग्यारह बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये है तथा केंद्र लेवल में हुई क्विज प्रतियोगिता में उनके स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।
मुख्यतिथि ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए ग्यारह हजार की राशी प्रदान की,तथा स्कूल में अव्वल रहे अंशुल, कृतिका, शुभम, राहुल, विजेंदर, अंशिका, सोनाक्षी, रिंकल, दृष्ठि, मोहित, अनुष्का, प्राची, रिशिका, शामलाल, आकाश, वंशिका, कमला, रेखा, कपिंदर, वृषण,
अंशुल, सुरेश, आदि को पुरस्कार वितरित किए।इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य शशि चौहान, प्रधान उषा गाजटा,अधिवक्ता मदन सरेगटा, गौतम दीप्टा, राकेश कुमार, कांता सरेगटा, आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |