ये पुल है जानलेवा।
😊 Please Share This News 😊
|
नारटी खड्ड पर बने पुल की हालत खराब,कभी भी हो सकता है हादसा।
गिरीश ठाकुर
चौपाल,22 नवंबर (न्यूजटुडे हिमाचल): उपमंडल की ग्राम पंचायत बम्टा के झीक्नीपुल के पास नारटी खड्ड पर बना पुल अपने जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है, इस पुल की हालत इतनी खराब है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है इस पुल से रोज सेंकड़ों लोग गुजरते है जिनमे ज़्यादातर स्कूली बच्चे शामिल है। लकड़ी के बने इस पुल के बीच से फट्टे निकल गए है जिसकारण स्कूल जाने वाले नन्हे बचों को खासतौर पर ये पुल पार करना जोखिमभरा काम है। यह पुल रावतन , बेलग , शेइला , शानग गांव को झीक्नीपुल से जोड़ता है और हर रोज सेंकड़ों स्कूली बच्चे सहित स्थानीय लोग इस पुल से गुजरते है परन्तु ना प्रशासन का ध्यान इस ओर है और ना ही स्थानीय पंचायत ने कभी इस पुल को मुरम्मत करने की जहमत उठाई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |