पुलिस की गिरफ्त से अपराधी फरार।
😊 Please Share This News 😊
|
टॉयलेट के बहाने पुलिस हिरासत से भागा अपराधी।
न्यूज़ टुडे हिमाचल /8 दिसंबर
राजधानी शिमला के छैला से एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में 2 पुलिस कर्म्मीयो को निलंबित कर दिया है।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कॉन्स्टेबल चन्द्र कुमार औऱ कॉन्स्टेबल राजेश अपराधी अजय कुमार उर्फ राजेन्द्र कुमार को कंडा जेल से पेशी के लिए जुब्बल ले गये थे। जहां कोर्ट ने गाड़ी चोरी के केस में अजय कुमार को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई। कोर्ट द्वारा सजा सुनाने के बाद दोनों कॉन्स्टेबल अपराधी को बस में शिमला ला रहे थे, तभी छैला के पास बस रुकने पर कैदी ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया। जहां से कैदी दोनों पुलिस कर्मियों को चकमा देकर शुक्रवार शाम फरार हो गया।पुलिस ने जिला शिमला के सभी थानों औऱ बैरियर्स को अलर्ट कर दिया है। हर जगह कैदी की तलाश की जा रही है। एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |