आज़ादी के सात दशकों बाद मिली मुंडला वासियों को बिजली।
😊 Please Share This News 😊
|
आज़ादी के सात दशकों बाद मिली मुंडला वासियों को बिजली।
जावेद मोहम्मद
चंबा,8 दिसंबर *न्यूज़टुडे हिमाचल* जिले के उपमंडल चुराह में मुंडला नाम का एक ऐसा गांव था, जहां आजादी के 70 साल से लोग बिजली आने की राह देख रहे थे। हर चुनाव में राजनेता बिजली लाने का वादा तो करते लेकिन चुनाव बीतने के बाद कोई वहां झांकने भी नहीं जाता । जब इस गांव की हकीकत को मीडिया ने सरकार और प्रशासन को रूबरू कराया गया तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस गांव में बिजली पहुंचाई। जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर चुराह की खजुआ पंचायत का मुंडला गांव है इस गांव में रहने वाले ग्रामीण बिजली पहुचने पर मानों खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं कारण ये है कि आजादी के 70 साल बाद इस गांव में बिजली पहुंची है. बिजली का इंतजार करते-करते गांव में रहने वाले कई ग्रामीण वृद्ध हो गए ओर कई मर गए। लेकिन दिल में उम्मीद थी कि एक दिन उनके गांव में भी लाइट जरूर आएगी और वह भी दिए के उजाले का सहारा छोड़कर बिजली की चकाचौंध रोशनी में रहेंगे। अब इनका सपना पूरा हो गया है।
गांव में बिजली आने के बाद यहां रहने वाले एक बुजुर्ग की मानो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इनका कहना है कि यहां हमारे गांव के लोगो को आश्वासन तो मिलता रहा लेकिन बिजली नहीं आई थी। इनका कहना है कि कुछ दिन पहले मीडिया में उनके गांव की बदहाली की खबर दिखाए जाने के बाद हमारे गांव में बिजली पहुंचा दी गई है।
वहीं गांव में बिजली पहुंचने पर पंचायत प्रधान यूनिस बेगम का कहना है कि मैं इसके लिए मीडिया की आभारी हूं कि उनके द्वारा खबर चलाए जाने के बाद मामला प्रशासन के संज्ञान में आया। उसके बाद बिजली विभाग ने तुरंत इस मामले में एक्शन लेते हुए गांव में बिजली पहुंचाने का काम पूरा कराया। हम आगे भी इस तरह के गांव को चिन्हित करेंगे, जहां बिजली नहीं पहुंची है और वहां भी विद्युतीकरण का काम पूरा कराएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |