चौपाल में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत एक व्यक्ति गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में चरस व बिना लाइसेंस की बंदूक सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार।
गिरीश ठाकुर
चौपाल,8 दिसंबर * न्यूज़ टुडे हिमाचल* पुलिस ने चौपाल उपमंडल की माटल पंचायत के अलिशना गांव से 202 ग्राम चरस व विना लाइसेंस के एसबीबीएल गन सहित एक नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ए एसआई वीरेंद्र कुमार व उनकी टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान शक की बिनाह पर नेपाली मूल के व्यक्ति की तलाशी ली तथा चरस व बिना लाइसेंस की बन्दूक अपने कब्जे में ली। व्यक्ति की पहचान राम बहादुर पुत्र दिल बहादुर निवासी माटल के रूप में की गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट एवं 25,54,59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |