तीसा में एनएसएस के छात्रों ने चलाया सफाई अभियान।
😊 Please Share This News 😊
|
तीसा में एनएसएस के छात्रों ने चलाया सफाई अभियान।
जावेद मोहम्मद
चंबा 15 दिसंबर *न्यूज़टुडे हिमाचल* राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा में एनएसएस स्वयंसेवियों ने शनिवार को BDO कार्यालय के आस पास सफाई अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों सहित स्वयंसेवियों ने कार्यालय परिसर के आसपास उगे अवांछित पौधे उखाड़कर BDO परिसर को स्वच्छ बनाया।
इसके उपरांत विद्यार्थियों ने तीसा के लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। व विकास खण्ड तीसा में एक लघु नाटिका के माध्यम से स्वछ भारत का भी प्रचार किया । एन एस एस प्रभारी तीसा लेख राज ने कहा कि विद्यार्थियों की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, ताकि लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश मिल सके। उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग जिस तरह से नशे के चंगुल में फंसता जा रहा है, उसे देख कर इन युवाओं के भविष्य का पता लगाया जा सकता है। इसलिए स्कूल प्रबंधन की ओर से समय-समय पर छात्रों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम व रैलियां निकाली जाती हैं, ताकि बच्चे नशे के प्रति जागरूक हो सकें तथा इस गंदी लत से दूर रहें। एनएसएस प्रभारी लेख राज ने कहा कि स्वयंसेवी पूरी लगन के साथ स्कूल व क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं। स्कूली बच्चों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव बताकर इससे दूर रहने का एक उचित संदेश दे रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति नशे की लत में पड़ कर अपना जीवन बर्बाद न करे। इस अवसर पर BDO तीसा भवनेश कुमार चड्डा व एनएसएस प्रभारी लेख राज व श्रीमति सुषमा भी मौजूद रहीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |