मड़ावग नाले में सड़क दलदल में तब्दील,धक्के मारकर वाहन पार करवा रहे है लोग।
😊 Please Share This News 😊
|
मड़ावग- माटल सड़क मड़ावग नाले में दलदल में बदली।
गिरीश ठाकुर
चौपाल16 दिसंबर *न्यूज़टुडे हिमाचल*
मड़ावग से माटल जाने वाली सडक मड़ावग नाले में पानी के रिसाव की वजह से दलदल में तबदील हो चुकी है। सड़क में कीचड़ व दलदल होने की वजह से इस स्थान में वाहन फंस रहे है तथा वाहन को लोग धक्के मार कर नाला पार करवा रहे है वही कीचड़ में गाड़ियां स्किड होने की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है तथा अगर यही हालत रहते है तो माटल, मडावग व बम्टा की तीन पंचायतों की बस सुविधा अवरुद्ध हो सकती है। माटल निवासी नरेंद्र पांटा ने बताया कि यदि लोकनिर्माण विभाग इस स्थान पर अगर अपनी सेवाएं देते है तो सिर्फ एक दिन का कार्य है,लेकिन हैरानी इस बात की है कि लोकनिर्माण विभाग को इस स्थान की पहले से ही जानकारी है परंतु विभाग उक्त स्थान में सड़क का सुधार नही कर रहा है।उन्होंंने कहा यदि इस स्थान पर कोई हादसा होता है तो लोकनिमाण विभाग जिमेवार होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |