चौपाल थाना देश के टॉप टेन थानों में शुमार।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल थाना देश के 10 बेहतरीन थानों में शुमार।
गिरीश ठाकुर
चौपाल 21 दिसंबर *न्यूजटुडे हिमाचल*चौपाल पुलिस थाना देश के 10 बेहतरीन थानों में चुना गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2018 की देश के सर्वश्रेष्ठ 10 थानों की सूची जारी की है, जिसमे शिमला जिले का चौपाल थाना 6वे स्थान पर है।क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने थानों में मामलों की सुनवाई, आधरभूत संरचना मुकदमा रजिस्ट्रेशन,ऑनलाइन केस के क्वालिटी बेस निस्तारण, रिकॉर्ड, कंप्लेंट डिस्पोजल सीसीटीएस वर्क,जनता से बेहतर संवाद,सुख सुविधाओं एवं प्रदर्शन इतियादी मानकों पर देशभर के थानों का परीक्षण किया गया। इन सभी मानकों पर चौपाल थाना देश मे छटवें स्थान पर रहा। दिलचस्प बात ये है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश व हिमाचल में केवल चौपाल थाना ही टॉप टेन में जगह बना पाया जबकि उत्तराखंड का मन्स्यारी थाना इस दौड़ में 9वे स्थान पर रहा वही राजस्थान का कालू थाना देश का सर्वश्रेष्ठ थाना रहा।
चौपाल थाना देश के टॉप टेन थानों में शुमार होने से चौपाल के एसडीपीओ संतोष शर्मा खासे उत्साहित है, उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि उनका एक थाना देश के दस बेहतरीन थानों में शुमार हुआ है, उन्होंने थाने के स्टाफ को इसबात की बधाई दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |