धबास में आग का तांडव,तीन दुकाने स्वाहा।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के धबास में आग लगने से तीन दुकाने राख।
गिरीश ठाकुर
चौपाल,22 दिसंबर(न्यूज़टुडे हिमाचल): उपमंडल के धबास में शनिवार सुबह करीब तीन बजे धबास बाजार में पुल के समीप बनी दुकानों में अचानक आग लगने से तीन दुकाने जलकर राख हो गई। बीडीसी सदस्य मंगतराम शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब तीन बजे जब सिलेंडर फटने की आवाज़ से जब वे बाहर आए तो उक्त दुकाने पूरीतरह आग की चपेट में आ चुकी थी स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया परन्तु आग पर काबू नही पाया जा सका। लोगो ने अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया परन्तु तबतक दुकाने पूरीतरह से जल चुकी थी। दुकाने धबास निवासी पदमसिंह व कमलचंद की बताई जा रही है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है,फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है वही प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को पांच पांच हज़ार की फौरी राहत प्रदान की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
