ठियोग में कार लुड़की, चार सैलानियों की मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
ठियोग में कार खाई में गिरी, चार की मौत।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 25 दिसंबर
ठियोग उपमंडल के तहत देवी मोड़ के समीप क्रिसमिस की सुबह इनोवा कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क जाने से चार लोगों की मौत मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निवासी 4 पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया जहां से उन्हें नाजुक हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। जुटाई गई जानकारी के अनुसार इनोवा कार संख्या HR 51BM5608 अनियंत्रित होकर करीब ढाई सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते कार के परखच्चे तक उड़ गए। मरने वालों की पहचान जगप्रीत,दीपक,अजय तथा लोकेश के रूप मे की गई है जबकि राहुल व रोहतास को गंभीर चोटें आई है। ये सभी रॉयल मोटर्स बलभगढ़ हरियाणा में कार्यरत बताए जा रहे है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है तथा मामला दर्ज़ कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
