5 जनवरी से मशोबरा के डुंबलु में स्वास्थ्य मेला।
😊 Please Share This News 😊
|
मशोबरा के डुबलु में 5 व 6 जनवरी को लगेगा स्वास्थ्य मेला।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 27 दिसंबर।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला शिमला द्वारा मशोबरा विकास खंड के डुबलु गांव में 5 व 6 जनवरी, 2019 को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. नीरज मित्तल ने आज यहां दी।
डाॅ. नीरज मित्तल ने बताया कि इस मेले में आईजीएमसी शिमला और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला के चिकित्सा विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे। मेले में स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि इसमें हृदय रोग, महिला रोग, बाल रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, नाक कान गला, दंत तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ व शल्य क्रिया के विशेषज्ञों के अतिरिक्त इको जांच व अल्ट्रासाउंड एवं ईसीजी, सामान्य रक्त जांच, टीकाकरण, अति आधुनिक मशीन द्वारा टीबी रोग की जांच व एचआईवी जांच की सुविधा के साथ-साथ निशुल्क दवाएं भी वितरित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली के चिकित्सा विशेषज्ञ भी सेवाएं देंगे तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड भी बनाए जाएंगे।
उन्होंने आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोग इस मेले मंे शामिल होकर घरद्वार के समीप स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ उठाएं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |