लोगो ने रिज पर देखा आभार रैली का सीधा प्रसारण।
😊 Please Share This News 😊
|
रिज पर देखा आभार रैली का सीधा प्रसारण।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो,27 दिसंबर।
हिमाचल प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर धर्मशाला में आययोजित राज्य स्तरीय समारोह ‘जन आभार रैली’ का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रिज मैदान शिमला, गेयटी थियेटर के ओपन एमपी थियेटर और इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर एकत्रित भारी तादाद में लोगों ने जन आभार रैली का सीधा प्रसारण देखा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |