शशि बने चौपाल एफएसी के अध्यक्ष।
😊 Please Share This News 😊
|
शशि बने फार्मर एडवाइजरी कमिटी(एफएसी) के अध्यक्ष
विपिन कुमार
चौपाल 28 दिसंबर (न्यूज़टुडे हिमाचल): नव नियुक्त फार्मर एडवाइजरी कमिटी की चौपाल में उद्यान
विकास अधिकारी सुरेन्दर जस्टा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई, इस बैठक में नव नियुक्त फार्मर एडवाइजरी कमिटी(एफएसी) के सभी ग्यारह सदस्यों बलदेव समटा, नीलम धीरटा, विजय जुरटा, वनिता अजटा, गोपाल
मैहता, सुनीता नेह्टा, सरला गुंसाईक, सोहन सिंह, लाल सिंह पोटन, रमेश नेगटा, शशि चौहान में से अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ, इस चुनाव में सर्वसमति से शशि
चौहान को फार्मर एडवाइजरी कमिटी(एफएसी) का अध्यक्ष चुना गया तथा विनीता अजटा को उपाध्यक्ष चुना गया, नव नियुक्त अध्यक्ष शशि चौहान ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वे चौपाल में किसानो व् बागवानो के लिए बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने कि सरकार से आग्रह करेंगे, बैठक में एफएसी सदस्य विजय जुरटा ने चौपाल में सघन प्लांटेशन व एडवांस्ड वैरायटी, कृषि विज्ञानं केंद्र रोहडू के विशेषज्ञ चौपाल का भी भ्रमण करे, चौपाल में भूमि जाँच की टीम विजिट करे, चौपाल में 54 पंचायत के लिए मात्र तीन एक्सटेंशन्स सेंटर होना तथा चौपाल में स्पेशल मैटर स्पेशलिस्ट (एसएमएस) का पद खाली होना आदि विषयों पर चर्चा की तथा सरकार से इस मामले में जल्दी विचार करने कि मांग कि गई, इस अवसर पर पशु चिकित्सा प्रभारी इन्दर डोगरा, लोकेंदर औक्टा भी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
