चौपाल में आवारा कुत्तों का आतंक,युवक को किया ज़ख्मी।
😊 Please Share This News 😊
|
आवारा कुते ने युवक को किया ज़ख्मी।
विपिन कुमार
चौपाल 4 जनवरी *न्यूज़टुडे हिमाचल* : चौपाल उपमंडल की ग्राम पंचायत चांजू के अंतर्गत ग्राम बोधना में शुक्रवार को एक युवक अजित चंदेल पुत्र दलबीर चंदेल को आवारा कुते ने काट डाला, प्राप्त जानकारी के अनुसार अजित चंदेल अपने घर से चौपाल बाज़ार की ओर जा रहे थे तो एक आवारा कुते ने उस पर हमला बोल दिया तथा उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया, चौपाल बाज़ार में भी आवारा कुतों की दहशत है तथा सायं आठ बजे के बाद बाज़ार में लोगो का चलना मुश्किल हो गया है, इससे पूर्व भी आवारा कुते कई लोगो को काट चुके है, स्थानीय ग्राम वासी विनोद चंदेल, मनोज चंदेल, पूर्व प्रधान विनोद पनाइक, संजय चौहान आदि ने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है की आवारा कुतों के आतंक से निजात दिलाने के लिए उचित प्रबंध करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |