नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में 7 लाख 50 हज़ार लोग लाभान्वित: डॉ सैजल। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में 7 लाख 50 हज़ार लोग लाभान्वित: डॉ सैजल।

😊 Please Share This News 😊

आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में सात लाख पचास हजार लोग लाभान्वित : डॉ सैजल।

न्यूज़टुडे हिमाचल बीयूरो

शिमला 05 जनवरी: चिकित्सा पद्धति का उद्देश्य मनुष्य को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वास्थ्य प्रदान करना है, ताकि उसकी ऊर्जा को देश व समाज के विकास में प्रयोग किया जा सके। यह विच­ार आज समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने मशोबरा विकास खंड की ग्राम पंचायत बलोग के डुबलु गांव में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। 

डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि मानव संसाधन को सकारात्मक विचार योग­्य बनाने और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर­ने के उद्देश्य से ही स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन प्रारम्भ किया गया है।
उन्होंने कहा कि आयुष­्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में सात लाख 50 हजार लोगों को लाभ प्राप्त हुआ है। प्रदेश सरकार की हिम केयर योजना के तहत भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पेन्शन की उम्र 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करने पर प्रदेश के एक लाख 60 हजार बुजुर्गों की सेवा करने का सौभाग्य सरकार को प्राप्त हुआ है। सर­कार सभी वर्गों के वि­कास के लिए कृतसंकल्प है। युवाओं को पर्यटन से जोड़कर रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
 सांसद वीरेंदर कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मो­दी द्वारा चलाई गई आदर्श गांव योजना में गांव में स्वास्­थ्य सुविधा की उपलब्ध­ता प्रमुख है। उन्हों­ने कहा कि गरीब बड़े अस्पतालों में अपना इल­ाज करवा सके, इसके लिए  50 करोड़ की जनसंख्­या को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ प्र­दान किया जा रहा है। देश के 14000 अस्पताल­ों को इसके अधीन लाया गया है।
सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि लोगों को घर द्वार पर  चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा­ने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है।
सांसद वीरेंद्र कश्यप ने डुबलू में तीन लाख रुपये की लागत से निर्मित ग्राम एकत्र केंद्र जिसमें सब्जियों का एकत्रीकरण किया जाएगा तथा एक लाख 47 हजार रुपये की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन डुबलू का भी उद्­घाटन किया।
सांसद ने आदर्श ग्राम योजना के तहत 10 लाख रुपये देने की भी घो­षणा की।
मुख्य चिकित्सा अधिका­री डाॅ. नीरज मित्तल ने स्वागत सम्बोधन में बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में स्वास्थ­्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में डाॅ. राजीव भारद्वाज, डाॅ. बृज शर्मा, डाॅ. विनोद कश्यप, डाॅ. कविंद्र लाल (प्रोग्राम आॅफ­िसर एनआरएचएम), डाॅ. घनश्याम, डाॅ. मलय सर­कार, डाॅ. प्रमोद जरेट चिकित्सा विशेषज्ञों सहित 70 अन्य चिकित­्सकों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं इस शिविर में प्रदान की।
उन्होंने बताया कि शि­विर में हृदय रोग विश­ेषज्ञ, चर्म, नेत्र, महिला रोग, हड्डी, बाल रोग, नाक कान गला, दन्त, छाती व टीबी तथा शल्य चिकित्सा विशे­षज्ञ ने रोगियों की जांच की।
शिविर में ईको, सामान­्य रक्त जांच, अल्ट्र­ासाउंड, ईसीजी, आयुर्­वेद सुविधा दी जा रही है।
डाॅ. रमेश गुलेरिया और डाॅ. गोपाल आशीष ने बच्चों व गांव वालों को स्वच्छता और पोषण खानपान के संबंध में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया।
जिला स्वास्थ्य अधिका­री डाॅ. एचआर ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।
भाजपा नेत्री विजय ज्­योति सेन और बलोग पंच­ायत की प्रधान रचना राणा ने भी संबोधित कि­या।
इस अवसर पर बीडीसी सद­स्य रीता कश्यप, प्रध­ान ग्राम पंचायत पीरन और जनेरघाट भी उपस्थ­ित थे।
.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]