नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मशोबरा में जनमंच कार्यक्रम आयोजित,159 मामलों में अधिकांश का मौके पर निपटारा। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

मशोबरा में जनमंच कार्यक्रम आयोजित,159 मामलों में अधिकांश का मौके पर निपटारा।

😊 Please Share This News 😊

मशोबरा में जनमंच कार्यक्रम आयोजित।

न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 6 जनवरी।

जिला शिमला में 9वां जनमंच कार्यक्रम आज विकास खंड मशोबरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यम­िक पाठशाला घणाहट्टी के खेल मैदान में आयो­जित किया गया। कार्यक­्रम की अध्यक्षता शिक­्षा, विधि व संसदीय कार्य मंत्री श्री सुर­ेश भारद्वाज ने की।
इस कार्यक्रम से ग्राम पंचायत घनाहट्टी, शकराह, गलोट, श्यामलाघ­ाट, मूलबारी देव नगर, नेहरा, भलोह, दुधालट­ी, चायली, नेरी और बा­ईचड़ी पंचायतों के लोग लाभान्वित हुए। 
इस जनमंच कार्यक्रम में शिकायतों के 159 आवेदन प्राप्त हुए, जि­नमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया। इस अवसर पर लो­गों ने अपनी शिकायतों और समस्याओं को लेकर आवेदन मौके पर भी प्­रस्तुत किये।
इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर में 31 लोगों ने स्वास्थ्य जा­ंच करवाई। 30 लोगों केे दांतों की जांच भी की गई। आयुर्वेद स्व­ास्थ्य जांच शिविर में 110 लोगों ने जांच करवाई।
इस मौके पर विभिन्न तरह के प्रमाण-प्रत्र भी जारी किये गये।
जनमंच कार्यक्रम में लोगों ने भारी तादाद में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर श्री सुरेश भारद्वाज ने सभी अध­िकारियों को जनमंच में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित व समयबद्ध तरीके से सम­ाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जो अधिकारी जनमंच के दौरान प्राप्त आदेशों की अवहेलना करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जनमंच के आदेशों की अन­ुपालना के प्रति जरा सी भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री सुरेश भारद्वाज ने विभिन्न शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनका हल करने के लिए प्रत्येक शिकायत के सम­ाधान की समयअवधि भी निर्धारित की तथा अधिक­ारियों को उस समय अवधि के भीतर ही समस्या का पूर्ण समाधान करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समय­बद्ध निपटारा और उनकी शिकायतों को तय समय में निराकरण करना किसी भी संवेदनशील शासन के लिए अति आवश्यक है। इसलिए प्रदेश सरकार ने जन मंच कार्यक्रम आरंभ किया है।
इस अवसर पर श्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र को अपन­ाते हुए, वर्तमान सरक­ार ने एक ऐसे हिमाचल के निर्माण का संकल्प लिया है, जहां प्रत्­येक नागरिक राज्य के विकास में समान रूप से भागीदार हो और आम व्यक्ति का हित एवं कल­्याण प्रशासन की सर्व­ोच्च प्राथमिकता हो।
उन्होंने कहा कि प्रद­ेश सरकार ने जन कल्याण के लिए अनेक महत्वक­ांक्षी योजनाएं कार्य­ान्वित की हैं, ताकि विकास को एक नई दिशा और गति दी जा सके। उन­्होंने कहा कि राज्य में आयुष्मान भारत प्­रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू की जा रही है, जिसके माध्यम से चयनित परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का निशुल्क ईलाज प्रदान किया जाएग­ा। यह सुविधा फैमिली फलोटर आधार पर प्रदान की जाएगी, अर्थात एक सदस्य या परिवार के सभी सदस्य योजना का लाभ ले सकते हैं और एक परिवार के लिए एक वर­्ष में बीमा की राशि पांच लाख रुपये होगी।
उन्होंने कहा कि वर्त­मान सरकार द्वारा साम­ाजिक सुरक्षा पेंशन के 76 हजार 25 मामले स्वीकृत किये गये हैं तथा राज्य में चार लाख 90 हजार 22 पात्र लोगों को पेंशन दी जा रही है। सामाजिक सुरक­्षा पेंशन बढ़ाकर 750 रुपये की गई है। 70 प्रतिशत से अधिक विशेष रूप से सक्षम व्यक्त­ियों तथा 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक­्तियों की पेंशन बढ़ाकर 1300 रुपये की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रद­ेश में महिला सशक्तिक­रण एवं पर्यावरण संरक­्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। योजना के तहत उज्जवला योजना से छूट गये ऐसे सभी हिमाचली परिवा­रों को शामिल किया गया है, जिनके पास अपना घरेलू गैस कनेक्शन नहीं हैं।
इस अवसर पर हिमाचल गृ­हणी सुविधा योजना के तहत श्रीमती लता वर्म­ा, रचना, शारदा, प्रि­यंका, मीना देवी, हेम­ा, निशा, भुवनेशवरी, वीना वर्मा और पुष्पा लाभार्थियों को निशु­ल्क गैस कनेक्शन प्रद­ान किये गये।
इस अवसर पर श्री सुरेश भारद्वाज ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या के जन्म पर माताओं को सम्मा­नित भी किया। इस योजना के तहत उन्होंने श्­रीमती ज्योति, श्रीमती नीरज, श्रीमती पूनम, श्रीमती किरण, श्री­मती लता, श्रीमती सुर­ेखा को सम्मानित किया।
उन्होंने बेटी है अनम­ोल योजना के तहत बीपी­एल परिवार में जन्मी उन बालिकाओं को सम्मा­नित किया, जिनके नाम से 10 हजार रुपये की एफडी बनाई गई है। इसके तहत उन्हांेने दिव्­यांशी ठाकुर, महक वर्­मा, रागिनी, रिधिमा, निधि कश्यप, धृति गर्­ग, प्रज्ञा, खुशबु कश­्यप, खुशी कश्यप, प्र­गति, शिवानी, भूमिका, प्रियल, आरूषि, ईशान­ी, मानविका, कनिका, नायरा को सम्मानित किय­ा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के लिए स्टाॅल भी स्थापित किये गये तथा स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभाग द्वारा चिकित्­सा जांच शिविरांे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त शिमला श्री अमित कश्य­प, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती देवाश्वेता बनिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनमोहन सिंह, उपमंडलाधिकारी श्री नीरज गुप्ता, कैलाश फैडरेशन के अध्य­क्ष श्री रवि मेहता, वरिष्ठ नेता डाॅ. प्र­मोद शर्मा, पंचायती राज संस्थाओं के पदाधि­कारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]