चौपाल में एक और सड़क दुर्घटना,18 वर्षिय युवती ने गवाँई जान।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में कार लुड़की, एक की मौत,4 घायल।
दिनेश तंगड़ाईक
नेरवा,8 जनवरी *न्यूज़टुडे हिमाचल*
चौपाल में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है,मंगलवार दोपहर नेरवा से देइया जा रही एक कार मोसनल नाले में दुर्धटनाग्रस्त हो गई।बीते एक सप्ताह में चौपाल उपमंडल में ये तीसरी कार दुर्घटना है जिसमें एक और मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी है ।मंगलवार दोपहर करीब11बजे नेरवा से देईया की ओर जा रही कार संख्या HP08A 3188 मोसनल नाले में करीब सौ फुट गहरी खाई में लुड़क गई। कार में 5 लोग सवार थे।स्थानीय लोगो ने कड़ी मश्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और नेरवा पहुँचाया।परन्तु 18वर्षीय तमन्ना पुत्री किरपराम ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया जबकि गोपाल,कौशल्या,स्मृति व तक्षु को नेरवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सड़क पर बर्फ की फिसलन पर चालक नियंत्रण खो बैठा और ये हादसा हो गया। मोसनल निवासी राजेंद्र, दिनेश,आशीष,रणसिंह, रमेश,रोहित अंकुश व राकेश ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वे बचाव कार्य में जुट गए थे,और घयलो को अस्पताल पहुंचाया परन्तु तमन्ना ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
उधर प्रशासन की ओर से घायलों को 5-5हज़ार व मृतक के परिजनों को 15हज़ार की फौरी राहत प्रदान की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |