25 जनवरी मतदाता दिवस कार्यक्रम गेयटी थियेटर शिमला में
😊 Please Share This News 😊
|
‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2019’ के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम, 25 जनवरी को गेयटी थियेटर शिमला में होगा कार्यक्रम।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो। 17 जनवरी
उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज शिमला में बताया कि ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2019’ के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी, 2019 को गेयटी थियेटर शिमला में आयोजित किया जाएगा। वह आज इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। अमित कश्यप ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व सहित अनेक विषयों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता से संबंधित लघु नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे। अमित कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नये पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र भी प्रदान किये जाएंगे तथा बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस अवसर पर जिला के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |