नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 150 करोड़ रुपये की लागत से होगा कूहलों का जीर्णोद्धार – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

150 करोड़ रुपये की लागत से होगा कूहलों का जीर्णोद्धार

😊 Please Share This News 😊

150 करोड़ रुपये की लागत से होगा कूहलों का जीर्णोद्धार-महेंद्र सिंह ठाकुर

न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो। 18  जनवरी 

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य व बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 में प्रवाह सिंचाई योजना आरंभ की है, जिसमें 150 करोड़ रुपये की लागत से कूहलों के जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है। वह आज नाबार्ड हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय शिमला द्वारा एक दिवसीय स्टेट के्रडिट सेमिनार के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आवश्यक बुनियादी ढांचे के साथ-साथ पानी उठाने के लिए सौर पम्पों की स्थापना हेतु 200 करोड़ रुपये की लागत से सौर सिंचाई योजना भी आरंभ की गई है।महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सतत कृषि तकनीकों का उपयोग कर खाद्य, फाईबर या अन्य पौधे व उत्पादों का उत्पादन कर पर्यावरण, सार्वजनिक स्वास्थ्य, मानव समुदायों और पशु कल्याण की रक्षा होती है। स्थाई कृषि को पारिस्थितिकी तन्त्र दृष्टिकोण के रूप में समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में विकास की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध हैं। सरकार द्वारा हर क्षेत्र तथा हर वर्ग का समान विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि सरकारी योजनाओं के लाभ हर व्यक्ति तक अविलम्ब पहुंचे, इसके लिए हिम प्रगति के माध्यम से ऑनलाइन मोनिटरिंग की जा रही है। प्रदेश की आर्थिकी में किसानों, बागवानों का महत्वपूर्ण योगदान है। कृषि क्षेत्र की उन्नति के लिए प्रदेश सरकार ने सिंचाई, कृषि यंत्रीकरण, ग्रीन हाउस नवीनीकरण, बागवानी सुरक्षा संबंधि अनेक योजनाएं आरंभ की हैं।

इस अवसर पर नाबार्ड हिमाचल प्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक  रणबीर सिंह, भारतीय रिजर्व बैंक शिमला के प्रभारी, महाप्रबंधक  केसी आनन्द, विशेष सचिव वित्त   डीडी शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]