राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय के छात्रों ने किया स्वच्छता के प्रति जागरूक।
😊 Please Share This News 😊
|
राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया स्वछता के प्रति जागरूक।
न्यूज़टुडे हिमाचल बीयूरो 24 जनवरी
रोहड़ू के समाला में स्तिथ राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय मे काँसाकोटि में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एन० एस० एस० का शिविर लगाया, जिसमे एन० एस० एस० इकाई प्रभारी सहायक आचार्य श्री हरीश वर्मा जी एवं एन० एस० एस० इकाई के स्वयंसेवको ने पुरे स्थान की सफाई की । महाविद्यालय के एन० एस० एस० इकाई ने जगह जगह पड़े कूड़े को एकत्र कर जलाया । इस शिविर मे तृत्य वर्ष के योगिन्दर एवं अजय तथा द्वित्य वर्ष के आशीष ने सभी क्षेत्र वासियों को स्वछता एवं वोटिंग के प्रति जागरूक किया ।
कॉलेज के निदेशक/ प्रधानाचार्य डॉ० विवेक शर्मा जी ने एन० एस० एस० इकाई के कार्य की सराहना की और कहा कि एन० एस० एस० इकाई कॉलेज कि प्रत्येक गतिविधियों में एक अहम भूमिका निभा रहा है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी रनीव ठाकुर ने दी और कहा कि महाविद्यालय में भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता अभियान आयोजित होते रहेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |