नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाया गया 70वां गणतंत्र दिवस। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाया गया 70वां गणतंत्र दिवस।

😊 Please Share This News 😊

प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 70वां गणतंत्र दिवस।    

न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 26 जनवरी।

70वां गणतंत्र दिवस आज पूरे प्रदेश में उल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला पर आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और 22वीं राजपूत राईफल के कैप्टन विक्रम देव सिंह के नेतृत्व मे आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
इस अवसर पर सेना, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, एस.एस.बी., पूर्व सैनिकों, राज्य पुलिस, होमगार्ड, स्काउट्स एवं गाइड्स, एन.सी.सी. तथा एनएसएस इत्यादि की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान प्रदेश के सभी ज़िलों के सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों को प्रदर्शित करती झांकियां प्रस्तुत की गईं। महात्मा गांधी जी की 11 मई, 1921 में शिमला यात्रा पर आधारित विशेष झांकी आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही।
ऊना के सांस्कृतिक दल ने प्रथम स्थान, एनजेडसीसी राजस्थान ने द्वितीय तथा योगा प्रदर्शन दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार झांकियों में उद्योग विभाग ने प्रथम स्थान, पर्यटन विभाग ने द्वितीय स्थान तथा जन मंच पर आधारित लघु नाटिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एनसीसी ‘लड़कियों’ की टुकड़ी ने प्रथम स्थान, एनसीसी ‘लड़कों’ की टुकड़ी ने द्वितीय स्थान तथा एनएसएस ‘लड़कियों’ की टुकड़ी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया, जिनमें ज्योतिका दत्ता, नरेश कुमार, सुमिता मेहता, शिवम कुमार तथा अभिनव भास्कर शामिल हैं।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक विनोद कुमार तथा बलबीर वर्मा, नगर निगम शिमला के उप-महापौर राकेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरड़ी, प्रशासनिक, पुलिस तथा सेना के अधिकारी सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति तथा अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]