बर्फबारी के एक सप्ताह बाद भी पटरी पर नही लौटा चौपाल में जनजीवन।
😊 Please Share This News 😊
|
एक सप्ताह बाद भी चौपाल में पटरी पर नहीं लौटा जन-जीवन,बर्फ़बारी ने खोली प्रशासन की पोल।
विपिन कुमार
चौपाल 27 जनवरी(न्यूज़टुडे हिमाचल) बर्फबारी के बाद एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी चौपाल उपमंडल में जनजीवन अस्त ब्यस्त है,हालाँकि बिजली विभाग ने चुश्ती दिखाकर 24 घंटे के भीतर बिजली बहाल कर दी थी परन्तु लोक निर्माण विभाग अभी तक सड़के खोलने में नाकाम रहा है।चौपाल उपमंडल में माटल, झीना, थुन्दल, लिंग्ज़ार, पौडिया, ठुण्डना, बिजमल, पबान सहित मार्गो पर करीब एक दर्जन से अधिक एचआरटीसी की बसें विभिन रूटों पर एक सप्ताह से फंसी है, चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर भी अभी तक यातायात बहाल नहीं हुआ है, सड़के बंद होने के कारण लोगो को बहुत कठिनाई हो रही है, चौपाल शिमला मार्ग बंद होने के कारण आपातकालीन स्थिति में लोगो को वाया पॉवटा शिमला के लिए जाना पड़ रहा हैै तथा कई गुना किराया अदा करना पड़ रहा है। नगर पंचायत चौपाल के अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर, बार एसोसिएशन चौपाल के अध्यक्ष धीरेन्द्र चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश जिंटा, शिवलाल भोटा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र औकटा, मनोज नेगी, प्रधान शांता जनदेव ने विभाग से जल्दी सड़के बहाल करने की मांग की है।
उधर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग चौपाल के एस पॉल ने कहा कि सभी मार्गो पर मशीने सड़के खोलने में लगी है तथा जल्दी ही सभी मार्ग यातायात के लिए खोल दिए जायेगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |