छारकी में फ़सी बस,प्रशासन ने रेस्क्यु किए यात्री।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में फिर हिमपात यातायात ठप। छारकी में बस फ़सी,पुलिस ने लोनिवि’के सहयोग से रेसक्यू किए यात्री।
गिरीश ठाकुर
चौपाल,31 जनवरी*न्यूज़ टुडे हिमाचल* हिमपात होने से चौपाल शिमला मार्ग फिर से अवरुद्ध हो गया है । ताज़ा बर्फबारी होने से कई वाहन चंबी व खड़की के बीच फंस गए है। बीती रात चामुंडा से चौपाल आ रही बस चौपाल नहीं पहुंच पाई सड़क पर बर्फ होने से बस को रास्ते में ही रोकना पड़ा। बस में सवार चौपाल व नेरवा की सवारियो को ,कड़कड़ाती ठंड में बस में रात काटनी पड़ती अगर प्रशासन की मदद न मिलती।
बस फसने की सूचना मिलते ही एस डी एम चौपाल मुकेश रेप्सवाल, डी एस पी संतोष शर्मा ने पुलिस-होमगार्ड के जवानों व लोकनिर्माण विभाग के सहयोग से बस में फसें सभी यात्रियों को सुरक्षित चौपाल पहुँचाया ।
उधर लोगों को प्रशासन की ओर से आगाह किया गया है, जब तक रास्ता साफ नही हो जाता है कोई भी जान जोखिम मे डालकर अपने निजि वाहनों को चौपाल से देहा व देहा से चौपाल की तरफ न ले जाये ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |