मनाली,मनु मार्केट में लगी आग लाखों का नुकसान।
😊 Please Share This News 😊
|
मनु मार्केट में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान।
न्यूज़टुडे हिमाचल/10 फरवरी:
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की मनु मार्केट में एक दुकान में आग लग गई है जिसमें लाखों के नुकसान होने की आशंका है। आगज़नी की यह घटना देर रात को पेश आई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि यह आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट के कारण पेश आया है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम वाहनों के साथ मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर समय रहते काबू पाया अन्यथा इस घटना में और कई दुकानें जलकर राख हो सकती थी। इस आगजनी की घटना से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |