लालपानी में बोलेरो लुढ़की, एक की मौत एक घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
लाल पानी में बोलेरो कैंपर लुढ़की एक की मौत एक की हालत गंभीर।
विपीन कुमार
(न्यूज़टुडे हिमाचल)चौपाल 15 फ़रवरी:बीती रात लगभग 11:00 बजे के आसपास चौपाल से नेरवा की ओर जा रही एक बोलेरो कैंपर नंबर HP08A1969 के लाल पानी के पास लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों में से एक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी है जिसे की सिविल अस्पताल नेरवा मे प्राथमिक उपचार के बाद शिमला रैफर किया गया है। सूत्रों के मुताबिक बीती रात 11:00 बजे स्थानीय लोगो ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही बचाव कार्य मे जुट गए तथा 108 एंबुलेंस को फोन किया लेकिन 108 कई दिनों से नेरवा चौपाल में खराब पड़ी है जिससे कि उन्हें 108 सहायता ना मिलने से एक व्यक्ति की जान चली गई जिसे की निजी गाड़ी से नेरवा पहुंचाया गया । मोहनलाल पुत्र दुलाराम गांव मडावग गंभीर रूप से घायल व लोकेंदर पुत्र मोहनलाल गांव मकडोग 29 वर्ष ने इस हादसे में जान गवाँई हैै। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया ।उधर प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को ₹10000 व घायल के परिवार को ₹5000रु की फौरी राहत प्रदान की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |