नेरवा-रानवी-पौडिया मार्ग एक माह से बंद
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा-रानवी-पौडिया मार्ग एक माह से बंद।
विपिन कुमार
(न्यूज़टुडे हिमाचल)चौपाल 18 फ़रवरी: पिछले एक माह से नेरवा-क्यारनू-रानवी मार्ग खोलने में लोक निर्माण विभाग नाकाम रहा है, ग्राम पंचायत पौडिया के अंतर्गत ग्राम धवान्द्ली, रानवी तथा कोटी सरांह के लिए पिछले एक महीने से बस सेवा बंद है, इसके अलावा नेरवा रुसलाह बस भी पंद्रह दिनों से नहीं चल रही है, नेरवा-क्यारनू- पौडिया मार्ग पर बेलग पुल के समीप सड़क ढह जाने के कारण ग्राम पंचायत पौडिया तथा रुसलाह के दर्जनों ग्राम के लोगो को पिछले एक महीने से तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है,लोक निर्माण विभाग अभी तक सड़क बहाल करने में नाकाम रहा है तथा ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस मार्ग पर रोजाना एच आर टी सी की पांच बसे चलती थी परन्तु बसे न चलने से ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल सफ़र करना पड़ रहा है, ग्राम पंचायत पौडिया के पूर्व प्रधान राजेंदर हिमटा, पंचायत समिति सदस्य कृषण रान्टा, लायक राम, रविंदर सिंह, केसर सिंह, सुख राम, सोहन लाल, राम लाल, सुरेश कुमार, भागमल, भिंदर सिंह, रोशन लाल, चंद्रेश्वर शर्मा, तपेंदर शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिनेश गाजटा, दीपक, मोहन लाल ने सरकार से आग्रह किया है कि लोक निर्माण विभाग को जल्दी सड़क बहाल करने के निर्देश जारी करे अन्यथा ग्रामीण सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |