नेरवा में रुस्लाह व सिविल अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क तालाब में तब्दील।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में अस्पताल व रुस्लाह जाने वाली सड़क तालाब में तब्दील।
डीडी जस्टा
नेरवा,18 फरवरी (न्यूज़टुडे हिमाचल):नेरवा बसस्टैंड से रूसलाह व सिविल अस्पताल नेरवा की ओर जाने वाली सड़क की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है। इस ओर जाने वाले स्कूली बच्चों ,राहगीरों,दो पहिया वाहन चालकों व अस्पताल जाने वाले तीमारदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आलम यह है कि यहां से गुजरने वाले लोगो को जूते उतार कर सड़क पार करनी पड़ रही है।नेरवा बसस्टैंड से कुछ ही दूरी पर लोक निर्माण विभाग की सड़क तालाब में तबदील हो चुकी है।सड़क में पानी के निकासी के लिए कोई भी प्रावधान न होने के कारण सारा पानी सड़क में जमा हो गया है।स्थानीय लोगो का कहना है कि लोक निर्माण विभाग को इस विषय में कई बार अवगत कराया जा चुका है, परंतु विभाग ने अभी तक सड़क का सुधार करने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई जिससे लोगो में विभाग के प्रति खासा रोष है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |