एक महीने से बंद है चौपाल-माटल बस सेवा, नही ले रहा कोई भी सुध।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल-माटल बस सेवा पिछले एक माह से बन्द, किसी ने नही ली सुध।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़टुडे हिमाचल 21 फ़रवरी: चौपाल-माटल बस सेवा पिछले एक माह से बन्द पडी है। चौपाल से करीब 48 कि०मी० दूर माटल क्षेत्र की लोक निर्माण विभाग व हिमाचल पथ परिवहन निगम विभाग सुध लेंना ही भूल गया है। स्थानीय लोगो ने आरोप लगाए है कि विभाग ने करीब सभी सडके बहाल कर दी है,परन्तु चौपाल-माटल सडक की किसी ने सुध नहीं ली है। पिछले एक माह से माटल पंचायत के ग्रामीणों को किन परेशानियों का सामना करना पड रहा है यह बात सिर्फ माटल पंचायत की आम जनता जानती है। चौपाल-माटल बस सेवा मार्ग 2010 से बहाल की गई थी। तब से लेकर अब तक यह पहली मर्तबा हुआ है कि निरन्नतर एक माह तक बस सेवा बन्द रही हो।
स्थानीय ग्रामीण नरेन्दर पान्टा, प्रितम चौहान, बन्टु लाला, कमल कान्त शर्मा, पप्पू शर्मा, मोहन प्रकाश, सुरेन्द्र शर्मा, मोहन लाल, हरीष, राजेश चौहान, बलदेव सधामटा, नरायण सिंह, लायकराम शर्मा ने कहा कि 21 व 22 जनवरी को बर्फ गिरने के बाद लोकनिर्माण विभाग की मशीन मात्र दो बार इस सडक पर से बर्फ निकालने के लिए आई है। उसके बाद न तो लोकनिर्माण विभाग ने इस सडक की कोई सूध ली है और न ही ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की ओर से इस सडक मार्ग को खुलवाने मे प्रयास किए गए है। इन लोगों का कहना है कि इस एक माह से यहां की आम जनता को अपने नीजि कार्य हेतू मडावग-चौपाल-ठियोग-शिमला जाने हेतू यूं तो भारी परेशानियों का सामना करना पडा है लोगो को निजी वाहनों में भारी-भरकम राशी अदा कर अपने गणतव्य स्थानों तक जाने को मजबूर होना पडा है। ग्राम पंचायत माटल के ग्रामीणों ने चौपाल-माटल बस सेवा को शिघ्र अति शिघ्र बहाल करने की सरकार व विभाग से गुहार लगाई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
