जिला शिमला में 4674 मुफ्त गैस कनेक्शन आबंटित।
😊 Please Share This News 😊
|
जिला शिमला में 4674 मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित।
(न्यूज़टुडे हिमाचल)25 फ़रवरी: जिला शिमला में गृहणी सुविधा योजना के तहत प्रथम व दुसरे चरण में अभी तक 4674 गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। यह जानकारी संयोजक जनमंच व मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने कोटखाई के अटल बिहारी वाजपेयी विश्राम स्थल पर आयोजित गृहणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी। नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि कोटखाई में इस योजना के तहत प्रथम चरण में 166 महिलाओं को मुफत गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं, जबकि द्वितीय चरण में आज 132 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किये गए हैं।उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार द्वारा चलाई गई इस महत्वकांक्षी योजना के तहत प्रदेश में जिन परिवारों के पास गैस कनेक्शन नहीं है, उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन जिसमें गैस चुल्हा, भरा सिलेण्डर, पाईप व रेगुलेटर सहित उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
नरेन्द्र बरागटा ने आयुष्मान भारत योजना के तहत आज प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र 60 लाभार्थियों को गोल्डन स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र में अभी तक 200 स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने अटल आशीर्वाद योजना के तहत सरकारी अस्पताल में जन्मे तीन नवजात बच्चों को बेबी किट भी प्रदान की।उन्होने कहा कि ठियोग-कोटखाई-हाटकोटी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग ने अपने अधीन लिया है। उन्होंने कहा कि पबर नदी से 40 करोड़ की जलापूर्ति व सिंचाई योजना की स्वीकृति मिल चुकी है, उन्होंने कहा कि कोटखाई में बस अड्डा निर्माण के लिये तीन करोड़ रुपये की राशि प्राप्त की जा चुकी है तथा अन्य प्रक्रियाएं जारी हैं। उन्होंने कहा कि जुब्बल व कोटखाई के लिए अतिरिक्त पार्किंग की सुविधा जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी।इस अवसर पर जुब्बल कोटखाई नावर के मंडल अध्यक्ष गोपाल जड़ैईक, जिला महासू महामंत्री रविन्द्र चैहान, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष यशवीर जस्टा, जुब्बल-कोटखाई युवा मोर्चा के अध्यक्ष अशोक जस्टा, जिला महासू युवा मोर्चा महामंत्री अंकुश चैहान, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रवक्ता तिलकाराज खजूलटा, उपमंडलाधिकारी मोहन दत्त शर्मा, एक्सईएन सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य सुनील कुमार शर्मा, ब्लॉक मैडिकल ऑफिसर सुनीश चैहान, तहसीलदार रवीश चंदेल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जुब्बल-कोटखाई के निरीक्षण अविनाश चंद, सुनील मेहता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |