चौपाल में 352 गृहणियों को मिले मुफ्त गैस कनेक्शन।
😊 Please Share This News 😊
|
विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने नेरवा में बांटे 352 गैस कनेक्शन।
सुरेश कुमार
नेरवा,26 फरवरी (न्यूज़टुडे हिमाचल): उपमंडल चौपाल के नेरवा मै प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने 352 गृहिणियों को गैस चूल्हे वह सिलेंडर कनेक्शन दिए जिसमें चौपाल की 54 पंचायतों से आई सभी महिलाओं ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया चौपाल के विधायक वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिला शिमला में चौपाल तीसरे स्थान पर है जिसमें की कुल 752 कनेक्शन मुफ्त में बांटे गए हैं तथा जल्द ही जो घर गैस से वंचित है उन्हें भी इस योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन दी जाएगे जबकि पहले स्थान पर रामपुर और दूसरे स्थान पर मशोवरा है। इस अवसर पर सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर चौपाल मुनिश राणा गैस एजेंसी मैनेजर चौपाल विरेंद्र शर्मा ने योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
इसी के साथ विधायक बलबीर वर्मा ने तहसील चौपाल की 6 मस्जिदों के लिए पचास पचास हजार की लागत से आए मैट भी वितरित किए जो की अल्प संख्यक भारतीय जनता पार्टी मंडल चौपाल के अध्यक्ष संजू शेख की अगवाई में मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने के लिए बांटे गए जिसमें मस्जिद कुमड़ा मस्जिद तरशानू मस्जिद केदी मस्जिद चौरी मस्जिद बडोला व मस्जिद खुडवी में दिए गए उनके साथ आए मंडल अध्यक्ष बीजेपी चौपाल मंगतराम शर्मा महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी चौपाल की अध्यक्षा रमला रांटा व प्रधान ग्राम पंचायत नेरवा आत्माराम डोगरा जिला परिषद चेयरमैन प्रकाश डोगरा उपस्थित थे। चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि 3 करोड़ की लागत से नेरवा में बाईपास निर्माण को बनने की मंजूरी भी मिल चुकी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |