नेरवा में कोरेक्स की 100 शीशियों सहित दो युवक गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 100 शीशी कोरेक्स के साथ दो यूवक गिरफ्तार।
सुरेश कुमार
नेरवा,2 मार्च,(न्यूज़ टुडे हिमाचल): पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस विभाग नेरवा ने 1 किलोमीटर दूर शीकयार के पास एक अल्टो कार एचपी 08 2472 को रोका तो तलाशी के दौरान उससे एक पेटी बरामद की जिसमें कि 100 शिषीया कोरेक्स की थी पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है तथा इनके खिलाफ एनडी एंड पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है। दोनों युवक नेरवा के रहने वाले हैं जिनमें नरेश कुमार पुत्र मोहि राम गांव केदी भाग सिंह उर्फ भागु पुत्र शेर सिंह गांव कीमा चंद्रावली शामिल है प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई जसवंत सिंह ने कहा कि पुलिस ने तलाशी के दौरान इन दोनों युवकों को रोका और इनकी चेकिंग की तो इनकी गाड़ी की डिक्की से एक पेटी कोरेक्स की बरामद की पुलिस विभाग की ओर से उनके साथ आरक्षी मनोज तोमर आरक्षी सुभाष एचसी अंकुश राणा आरक्षी सुभाष आरक्षी प्रदीप मौजूद थे इस केस की पुष्टि डी एस पी चौपाल संतोष शर्मा द्वारा की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |