चौपाल बाज़ार में दुकान में आग लगने से 20 लाख का नुकसान।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल बाज़ार में हार्डवेयर शॉप में आग लगने से 20 लाख का नुकसान
विपिन कुमार
(न्यूज़टुडे हिमाचल)चौपाल 09 मार्च: चौपाल: चौपाल बाज़ार में सुरेंदर नेगी पुत्र हेत राम निवासी चौपाल की दुकान में आग लगने से करीब बीस लाख का नुकसान हुआ है, शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे अचानक दुकान में आग लगी, आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, इस आगजनी से सुरेंदर नेगी की उम्र भर की जमा पूंजी आग की भेंट चढ़ गई। सुरेंदर नेगी चौपाल बाज़ार में पिछले तीस वर्षो से हार्डवेयर की दुकान करते है, हालांकि स्थानीय जनता, पुलिस प्रशासन व अग्निशमन वाहन के सहयोग से आग को बुझा दिया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आगजनी की इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान तो नहीं हुआ,
पीड़ित सुरेंदर नेगी ने कहा कि उन्हें चिंता सता रही है कि उनकी आमदनी का मात्र साधन दुकान थी, प्रभावित परिवार ने सरकार से उचित सहयोग की गुहार लगाई है। डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने आग से दुकान जलने कि पुष्टि की है तथा कहा कि घटना के कारणों की जाँच की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |