नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , राजेश्वर गोयल ने उपायुक्त शिमला का कार्यभार संभाला।  – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

राजेश्वर गोयल ने उपायुक्त शिमला का कार्यभार संभाला। 

😊 Please Share This News 😊

राजेश्वर गोयल ने उपायुक्त शिमला का कार्यभार संभाला। 

 न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो। 19 मार्च : राजेश्वर गोयल ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला के रूप में कार्यभार संभाला। राजेश्वर गोयल वर्ष 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह नगर नियोजन विभाग के निदेशक, तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक, अतिरिक्त उपायुक्त हमीरपुर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सोलन, डा. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, जिला सोलन में कुलसचिव तथा मण्डी, सिरमौर जिला के नाहन एवं राजगढ़ में उपमंडलाधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला ने कहा कि उनकी प्राथमिकता लोक सभा निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं पारदर्शी रूप से संपन्न करवाना है।

उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार-संहिता का अक्षरश पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा और जिला में सभी चुनाव प्रक्रियाओं को समयबद्ध संपन्न किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्ण अनुपालना के निर्देश दिये गये हैं।

राजेश्वर गोयल ने कहा कि जिला निर्वाचन विभाग स्वीप के तहत शिमला जिला के गांव-गांव तक पहुंचेगा। यह प्रयास किया जाएगा कि लोक सभा-2019 के चुनाव में शिमला जिला में शत् प्रतिशत मतदान हो।  उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार-संहिता की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। राजेश्वर गोयल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला एवं विभिन्न उपमंडलों पर आदर्श आचार-संहिता से संबंधित शिकायतें दर्ज करवाने एवं उनके त्वरित निपटारे के लिए जिला स्तरीय एवं उप मंडल स्तरीय शिकायत निवारण कक्ष स्थापित कर दिये गये हैं।  उन्होंने कहा कि शिमला जिला के जिला स्तरीय शिकायत निवारण कक्ष में टोल फ्री नंबर 1800-180-8109 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]